Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 2 Mar 2022 6:20 pm IST


आर्य इंटर कॉलेज बहादराबाद का एनएसएस शिविर शुरु


आर्य इंटर कॉलेज बहादराबाद के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ गुरुकुल महाविद्यालय ज्वालापुर में हुआ। कॉलेज के प्रबंधक राजकुमार चौहान, अनीता वर्मा, पूर्व ग्राम प्रधान सुशील राज राणा, प्रधानाचार्य विजेंद्र सिंह ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर गुरुकुल महाविद्यालय के प्रधानाचार्य हेमंत नेगी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र-छात्राओं में समरसता स्थापित करते हुए राष्ट्र की सेवा का भाव जगाने का प्रकल्प है। गोविंद कृपा सेवा समिति की अध्यक्ष अनीता वर्मा ने कहा कि एनएस एस छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ उनमें देश भक्ति समाज के प्रति उनके दायित्व, नैतिकता, सेवा भाव के गुणों को विकसित करने का माध्यम है। जमालपुर कला ग्राम के पूर्व प्रधान सुशील राज राणा ने एनएसएस शिविर में भाग ले रहे छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।