Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 9 Dec 2022 4:55 pm IST


डिग्री कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव करवाने से गढ़वाल केंद्रीय विवि ने हाथ खड़े किए


श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति ने डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून, एमकेपी पीजी कॉलेज समेत गढ़वाल मंडल से संबद्ध सभी कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव करवाने को लेकर अपनी राय दी है. विवि के प्रति कुलपति प्रो. आरसी भट्ट ने कहा कि विवि इन महाविद्यालयों में कभी भी चुनाव नहीं करवाता है. इन कॉलेजों में चुनाव करवाना उक्त महाविद्यालय के प्रशासनिक तंत्र का कार्य है. गढ़वाल विवि का इसमें कोई दखल नहीं है.प्रति कुलपति प्रो. आरसी भट्ट ने बताया कि इन कॉलेजों में चुनाव करवाने को लेकर उच्च शिक्षा विभाग द्वारा भी गढ़वाल विवि को पत्र लिखा गया था. जिसका जवाब देते हुए विवि द्वारा कहा गया कि विश्वविद्यालय मात्र केन्द्रीय विवि टिहरी, पौड़ी, श्रीनगर में ही छात्रसंघ चुनाव करवाने का उत्तरदायी है. जबकि संबद्ध सभी कॉलेजों को डिग्री, परीक्षा, शैक्षणिक कार्य विवि करवाता है. लेकिन इन कॉलेजों में चुनाव करवाना वहां के प्रशासनिक बॉडी का कार्य है. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की महाविद्यालयों से संबद्धता शैक्षणिक कार्यों के लिए है.