Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 20 Apr 2022 6:14 pm IST


300 से ज्यादा छात्रों को खिलाई कृमि मुक्ति की दवा


उत्तरकाशी: राष्ट्रीय कृमि मुक्ति व माप अप दिवस पर बीएल जुवांठा स्नातकोत्तर महा विद्यालय में प्राध्यापको व स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों की निगरानी में बुधवार को विद्यालय के 300 से अधिक छात्र छात्राओं को कृमि मुक्ति की दवा एलबेंडाजोल गोलियां खिलाई गई। महाविद्यालय के प्राचार्य डा.एके तिवारी ने बताया कि छात्र व छात्राओं के कुशल स्वास्थ्य के सचेत करने के लिये राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 18 वर्ष तक के छात्रछात्राओं को एलमेंडजोल की गोलियां खिलाई जा रही है। जिससे कि बरसात में होने वाले अनेक विषाणु जनित रोगों से बचा जा सके। उन्होंने महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं से अपील की कि वह सभी इस मिशन को इस जागरूकता के साथ अपने गांव एवं आस पास की साफ सफाई,दूषित पानी न पीना,दूषित भोजन न करने को लेकर घर -घर लोगों को जागरुकता फैलाएं।