Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 1 Jun 2022 11:30 am IST

राजनीति

धरने पर बैठी कांग्रेस प्रत्याशी, प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप


चंपावत:  कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने प्रशासन पर चुनाव प्रक्रिया में पक्षपात का आरोप लगाते हुए कलक्ट्रेट परिसर में धरना दिया। उन्होंने बनबसा के पांच बूथों पर कांग्रेस के अभिकर्ताओं को धमकाने और प्रलोभन देने के मामले में भी भाजपा के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने की तोहमत लगाई। उन्होंने चुनाव आयोग से मामले में हस्तक्षेप कर कार्रवाई की मांग की है।कांग्रेस उम्मीदवार गहतोड़ी ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई गई हैं। शिकायत करने के बावजूद जिला प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। कांग्रेस प्रत्याशी ने जिला निर्वाचन अधिकारी पर फोन नहीं उठाने की तोहमत मढ़ी है। डीएम से शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने से नाराज कांग्रेस प्रत्याशी ने मंगलवार शाम चार बजे कलक्ट्रेट परिसर में धरना दिया। जिला प्रशासन के आश्वासन पर पांच घंटे बाद रात नौ बजे गहतोड़ी ने धरना स्थगित किया।