Read in App


• Fri, 29 Nov 2024 5:25 pm IST


धारगट नहर पर पानी चलाने की मांग


चमोली । काश्तकारों ने सिंचाई विभाग की ओर से संचालित धारगट नहर पर पानी चलाने की मांग की है। अधिशासी अभियंता को भेजे ज्ञापन में ग्रामीणों का कहना है कि नहर पर पानी नहीं चलने के कारण उनकी गेंहू एवं सरसों की फसल सूख गयी है लेकिन विभाग नहर पर पानी नहीं चला रहा है। मांग करने वालों में निवर्तमान प्रधान बलवीर मेहरा, पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष मंगल रावत, रणजीत सिंह, अवतार मढ़वाल आदि ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं। उधर ईई पीडी चमोला ने बताया कि एक सप्ताह अंदर नहर पर पानी चला दिया जायेगा।