Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 23 Feb 2023 9:00 pm IST

अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका : जातिगत भेदभाव के खिलाफ बना कानून, भारतवंशी सीनेटर ने बताया- हिंदू विरोधी...


अमेरिका के सिएटल शहर में जातिगत भेदभाव के खिलाफ बने कानून का विरोध शुरू हो गया है। भारतीय मूल के अमेरिकी सीनेटर का आरोप है कि, ये कानून बताता है कि अमेरिका में हिंदू विरोध बढ़ रहा है। 

अमेरिका को ओहायो प्रांत से भारतीय अमेरिकी सीनेटर नीरज अंतानी ने कहा कि, मैं सिएटल सिटी काउंसिल के इस कानून का कड़ा विरोध करता हूं क्योंकि अब जातिगत भेदभाव है ही नहीं। आरोप लगाया कि, ये भेदभाव विरोधी नीति हिंदू विरोधी है और यह गैर हिंदुओं के लिए अमेरिका, भारत और पूरी दुनिया में रहने वाले हिंदुओं से भेदभाव का औजार है। 

उन्होंने कहा कि, सिएटल को इस रंगभेद नीति की बजाय हिंदुओं से भेदभाव से रक्षा की नीति बनानी चाहिए। बता दें कि सिएटल सिटी काउंसिल के पास किए गए विधेयक को क्षमा सावंत ने पेश किया था, जिसे बहुमत से पास कर दिया गया। इसके साथ ही जातिगत भेदभाव के खिलाफ कानून बनाने वाला सिएटल अमेरिका का पहला राज्य बन गया है।