Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 5 Feb 2022 1:21 pm IST


बजट 2022 की खूबिया गिनाने के लिए आयोजित होंगे कार्यक्रम


1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2022-23 के लिए आम बजट पेश किया था. इस बजट को लेकर मोदी सरकार की खूब आलोचना हो रही है. विपक्ष का कहना है कि कोरोना महामारी के बाद पैदा हुए बेरोजगारी, गरीबी और महंगाई जैसे मुद्दों पर सरकार ने कुछ नहीं किया. इस बीच मोदी सरकार ने लोगों तक बजट की खूबी और इसे आसान भाषा में समझाने के लिए एक प्लान तैयार किया है.5 और 6 फरवरी को बीजेपी के सभी सांसद अपने संसदीय क्षेत्र में बजट को लेकर कार्यक्रम करेंगे. बीजेपी सासंद पार्टी कार्यकर्ताओं और अपने क्षेत्र की जनता को बजट की बारीकियों से अवगत कराएंगे. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रों को जनता तक पहुंचाएंगे. बीजेपी आलाकमान की तरफ से तमाम सांसदों को बजट की खूबियां बताने का काम दिया गया है. ये सांसद अपने क्षेत्र में जाकर लोगों को बताएंगे कि बजट में उनके लिए क्या खास है और आने वाले समय में इससे उन्हें क्या फायदा मिल सकता है.