नौगांव (उत्तरकाशी)। मुख्य अभियंता पेयजल निगम अनुपम रतन ने भाटिया गांव पहुंचकर जल जीवन मिशन के तहत बनी पेयजल योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रामीणों के साथ बैठक कर पेयजल से संबंधित समस्याएं सुनी। साथ ही मौजूद अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए।मंगलवार को नौगांव पहुंचे मुख्य अभियंता पेयजल निगम पौड़ी गढ़वाल अनुपम रतन ने भाटिया प्रथम, भाटिया और तुनालका तीन ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन के तहत बनी पेयजल योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर योजना के तहत आवंटित कनेक्शन चेक किए और यह जाना कि हर घर जल, हर घर नल मिशन के तहत बांटे गए कनेक्शन की टोंटियों में पानी आ रहा है या नहीं। उन्होंने तुनालका गांव के समीप बने सप्लाई टैंक का भी निरीक्षण किया। इस दौरान अधीक्षण अभियंता संदीप कश्यप, अधिशासी अभियंता मधुकांत कोठियाल, सहायक अभियंता त्रेपन भंडारी, ग्राम प्रधान गीता डिमरी, सोबेन्द्र रावत, केंद्र सिंह राणा, सोबन चन्द, केदार सिंह रौतेला, पप्पू लाल आदि मौजूद रहे।