Read in App


• Wed, 14 Feb 2024 3:31 pm IST


लाहुर के ग्रामीणों ने किया कलक्ट्रेट में प्रदर्शन


बागेश्वर। लाहुर के निवासियों ने नीड़ी नगेला के अभिलेखों में नाम दर्ज कराने के लिए बनाए जा रहे दबाव पर नाराजगी जताई और डीएम कार्यालय के परिसर में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन देकर उनके गांव में रुके जा रहे विकास कार्य सुचारु कराने की मांग की।डीएम को दिए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि वह लाहुर के मूल निवासी हैं जबकि उनके आवास नीड़ नगेड़ा राजस्व ग्राम में बने हैं। लाहुर गांव में उनके पैतृक जमीन और आवास हैं। लाहुर गांव का मूल निवासी होने के बावजूद उन पर दूसरे गांव के लोग नीड़ नगेड़ा के अभिलेखों में नाम दर्ज कराने के लिए कह रहे हैं। विरोध करने पर उनके गांव के विकास कार्यों में बाधा डाली जा रही है। जो लाभ लाहुर को मिलने चाहिए वह नीड़ नगेड़ा को मिल रहा है। वन पंचायत के हक-हकूक से भी वंचित किया जा रहा है। ग्रामीणों ने डीएम से उन पर बनाए जा रहे दबाव का संज्ञान लेने और लाहुर में भी विकास कार्य कराने की मांग की। इस मौके पर तारा देवी, मंगला देवी, कुंदन सिंह, त्रिलोक सिंह, नंदन सिंह आदि मौजूद रहे।