आलिया भट्ट और बिपाशा बसु के घर में आई खुशखबरी के बाद अब वरुण धवन के घर में भी जल्द ही नया मेहमान आने की खबर मिल रही है। इस बात का हिंट 'बिग बॉस' के होस्ट खुद सलमान खान ने दिया है। हालांकि ये बात उन्होंने मजाक में ही कही, लेकिन फैंस इसे वरुण की पर्सनल लाइफ को लेकर एक बड़ा हिंट मान रहे हैं।
बता दें कि एक्टर वरुण धवन और नताशा दलाल ने लंबे समय तक रिलेशनशिप के बाद साल 2021 में शादी की थी। अब ये जोड़ी पेरेंट्स बनने जा रही है। बताया जा रहा है कि वरुण धवन हाल ही में जब अपनी टीम के साथ 'बिग बॉस 16 ' में अपनी आने वाली फिल्म 'भेड़िया' का प्रमोशन करने पहुंचे थे तो होस्ट सलमान खान ने इशारों-इशारों में यह कह दिया कि वरुण भी जल्द ही पापा बनने वाले हैं। मालूम हो कि सलमान खान और वरुण धवन के बीच काफी अच्छी बॉन्डिग है। सलमान वरुण को अपना छोटा भाई मानते हैं और जब भी ये दोनों साथ होते हैं जमकर मस्ती करते हैं।