उत्तराखंड क्रान्ति दल द्वारा गैरसैंण में विधानसभा सत्र के दौरान प्रदर्शनकारियों पर हुये लाठीचार्ज के विरोध में स्व०इंद्रमणि बड़ोनी जी की प्रतिमा पर एक दिवसीय उपवास व धरने के माध्यम से मुख्यमंत्री से त्यागपत्र मांगा है। धरने को संबोधित करते हुये दल के सर्वोच्च नेता श्री काशी सिंह ऐरी जी ने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत जनरल डायर बन गए है। प्रदर्शन कर महिलाओं पर लाठी भांजना मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का दिवालियापन दर्शाता है। जिन महिलाओं के बदौलत राज्य मिला आज वह अपने राज्य में अपनी चुनी सरकार के इशारे पर पिट रहे है। यह सबसे बड़ा शर्मनाक है। उक्रांद माँग करता है कि नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री तुरंत त्याग पत्र देकर सार्वजनिक माफी मांगें, भले वह भी काफी नही है।
पूर्व विधायक श्री पुष्पेश त्रिपाठी ने कहा कि राज्य प्राप्ति आंदोलन के दौरान शहीद मातृ शक्ति स्व०श्री हंसा धनाई व स्व०बेलमती चौहान ने राज्य के लिये अपना बलिदान दिया, आज हमारी इन शहीदों मातृ शक्ति के राज्य में मातृ शांति सरकार के इशारे पर पिट रही है। त्रिवेंद्र सरकार को अपनी नैतिकता को खो चुकी है।