DevBhoomi Insider Desk • Tue, 9 Aug 2022 12:03 pm IST
ट्रेन से कटकर अब हाथियों की नहीं होगी मौत, वन विभाग हाथी कॉरिडोर में बनाएगा फ्लाईओवर
तराई केंद्रीय और तराई पूर्वी वन प्रभाग क्षेत्र से लगे हाथी कॉरिडोर क्षेत्र से गुजरने वाले हाथियों को अब रेलवे ट्रैक और हाईवे को पार नहीं करना पड़ेगा. पूर्व में ट्रेन से कटकर कई हाथियों की मौत के बाद वन विभाग अब हाथियों के गुजरने वाले रास्ते पर फ्लाईओवर का निर्माण कराएगा, जिससे कि भविष्य में हाथियों की मौत ट्रेन से कटकर नहीं होगी. हाथियों का झुंड हाईवे पर नहीं पहुंचेगा. तराई केंद्रीय वन प्रभाग और तराई पूर्वी वन प्रभाग के डीएफओ ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के साथ लालकुआं स्थित हाथी कॉरिडोर क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान दोनों वन डिविजन के अंतर्गत हाथियों के आवागमन में आड़े आ रहे राष्ट्रीय राजमार्ग और रेल मार्ग पर फ्लाईओवर बनाने पर चर्चा की गई. फ्लाईओवर बनने से भविष्य में हाथियों की मौत ट्रेन और वाहनों से टकराकर नहीं होगी.