Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 4 Feb 2023 11:00 pm IST

अंतरराष्ट्रीय

आखिर क्या चाहता है अमेरिका, एक बार फिर किया यूक्रेन की सहायता करने का एलान...


रूस-यूक्रेन युद्ध के एक साल का समय बीतने वाला है। अमेरिका के लगातार हस्तक्षेप के बाद भी पिछले साल 24 फरवरी को शुरू हुआ संघर्ष रुकने का नाम नहीं ले रहा है। 

एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, अमेरिका ने एक बार फिर यूक्रेन को युद्ध में मदद की घोषणा की है। अमेरिका ने यूक्रेन को नए हथियारों और युद्ध सामग्री के लिए 2.2 अरब डॉलर देने का वादा किया है। फ्रांसीसी मंत्रालय के हवाले से कहा गया है कि, फ्रांस और इटली यूक्रेन को मिसाइल सिस्टम भेजेंगे।

गौरतलब है कि, इससे पहले अमेरिका ने यूक्रेन को एम-1 अब्राम्स, जर्मनी ने लियोपार्ड्स और ब्रिटेन ने चैलेंजर्स टैंक देने का एलान किया था। विशेषज्ञों के मुताबिक, ये टैंक अलग-अलग हथियार प्रणालियों का हिस्सा हैं। हालांकि, इनके पहुंचने में कितना वक्त लगेगा, यह साफ नहीं है। विश्लेषकों ने कहा है कि इसमें कई महीने लग सकते हैं।