उत्तराखंड की धामी सरकार जल्द ही चारधाम की शीतकालीन यात्रा शुरू करने की योजना बना रही है। मुख्यमंत्री ने इस संदर्भ में अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की, जिसमें केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के शीतकालीन प्रवास स्थलों के लिए यात्रा को शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही, धामी सरकार शीतकालीन प्रवास स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं को जीएमवीएन के होटलों के किराए में दस प्रतिशत छूट देने की घोषणा भी करने जा रही है।
लेकिन वहीं, विपक्ष का कहना है कि मुख्यमंत्री धामी के शीतकालीन यात्रा को लेकर किए गए दावे महज हवा-हवाई हैं। कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि सरकार पहले भी शीतकालीन यात्रा शुरू करने की बात कर चुकी है, लेकिन धरातल पर इसका कोई असर नहीं दिखा।