Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 2 Mar 2022 8:30 am IST


छात्रों को जैविक खाद बनाने का तरीका बताया


कोटद्वार: जयहरीखाल के राजकीय इंटर कालेज सिद्धपुर (ढौंडियाल) में आयोजित राष्ट्रीय सेवायोजन शिविर में छात्रों को जैविक खाद बनाने का तरीका बताया गया। छात्रों ने विद्यालय के आसपास स्वच्छता अभियान चलाते हुए ग्रामीणों को सफाई के प्रति जागरूक किया। कहा कि देश को स्वच्छ व सुंदर बनाने की जिम्मेदारी प्रत्येक नागरिक की है।

शिविर का आरंभ प्रधानाचार्य संजीव काला ने किया। उन्होंने कहा कि जैविक खाद से हम कूड़े के निस्तारण के साथ ही बेहतर खेती कर सकते हैं। उन्होंने छात्रों से जैविक खेती की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से छात्रों को पढ़ाई के साथ सामाजिक ज्ञान भी मिलता है। इस मौके पर निखिल द्विवेदी, दीपक शाह, मिलन सिंह, हरप्रीत सिंह आदि मौजूद रहे। राजकीय इंटर कालेज कोटद्वार में एनएसएस शिविर में शिक्षकों ने छात्रों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया। कहा कि बेहतर सफलता के लिए छात्रों को पढ़ाई के साथ जीवन का लक्ष्य भी तय करना होगा। इस मौके पर प्रधानाचार्य जगमोहन सिंह रावत, कार्यक्रम अधिकारी जयकृत सिंह नेगी, महेंद्र कुमार अग्रवाल, चंद्रमोहन असवाल, चंद्रेश लखेड़ा आदि मौजूद रहे। शिव आशीष रहा अव्वल