चमोली-मनरेगा कर्मियों की दो माह से हड़ताल के बीच ग्राम विकास अधिकारियों ने मनरेगा कार्यों को गति देने के लिए ग्रामीणों की मदद में आगे आया है। मनरेगा कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण कोरोना काल में ग्रामीणों के किए कार्यों का भुगतान नहीं हो पाया रहा था। ग्राम विकास अधिकारी संगठन के जिला मंत्री उमेश चंद्र सिंह ने बताया इस बीच जनपद के सभी नौ विकासखंड में 5991 परिवारों को रोजगार और 252.85 लाख रुपये का भुगतान भी किया गया।