Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 25 Jul 2022 4:16 pm IST

खेल

फवाद आलम के नाम 'निराशाजनक' रिकॉर्ड


पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज फवाद आलम ने 2009 में करियर का पहला टेस्ट मैच खेला था और 13 साल बाद जाकर उनके खाते में 1000 टेस्ट रन हो पाए हैं। दरअसल फवाद लंबे समय तक टीम से बाहर रहे, जिसके चलते वह इतने साल 1000 रनों का आंकड़ा छू पाए। एक और रोचक बात यह है कि फवाद और श्रीलंका के एंजलो मैथ्यूज दोनों ने एक ही टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया था, 13 साल बाद जहां मैथ्यूज अपना 100वां टेस्ट खेल रहे हैं, वहीं फवाद अभी कुल 20 टेस्ट मैच भी नहीं खेल पाए हैं।फवाद आलम ने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ 16 और 168 रनों की पारी खेलकर शानदार आगाज किया था। इसके बाद दूसरे टेस्ट में वह दोनों पारियों में 16-16 रनों का योगदान ही दे पाए थे। जुलाई 2009 में दो टेस्ट मैच खेलने के बाद नवंबर 2009 में उन्होंने न्यूजीलैंड में टेस्ट मैच खेला और 29 और पांच रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद 2020 तक उन्हें एक भी टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला।