Read in App


• Mon, 21 Jun 2021 2:57 pm IST


मसूरी: पुलिस कर्मी ने ईमानदारी का परिचय देकर गिरे करीब 970हजार रुपये व जरूरी कागज लौटाये


मसूरी- कोरोना संक्रमण में जहां लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं ऐसे में ईमानदार लोगों की कोई कमी नहीं है। ऐसे ही एक मामले में एक पुलिस कर्मी ने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए एक व्यक्ति राह में गिरे सात हजार 970 रूपये लौटा दिए। उनकी ईमानदारी की लोग सराहना कर रहे हैं। बार्लोगंज मैरिवल स्टेट निवासी बिजेंद्र पुंडीर पुत्र बचन सिंह अपनी बाईक से  धनौल्टी की ओर जा रहा था तभी बाटाघाट में उसका पर्स जेब से गिर गया। जिसमें 7970 रूपये नगद और अन्य जरूरी कागजात थे लेकिन बाईक सवार को इसकी भनक नहीं लगी। बाईक सवार का पर्स बाटाघाट में तैनात पुलिस कर्मी बिजेंद्र कोहली को मिला जिस पर बाटाघाट के निवासियों को पता चला कि यह पर्स बाइक सवार का गिरा है इसी बीच एक स्कूटी वाला भी धनोल्टी की ओर जा रहा था उसको रोक कर कहा गया कि आगे एक बाईक सवार जा रहा है उसका पर्स गिर गया है उसको बता दो कि वह वापस आकर अपना पर्स ले जाये ।तब तक वह काफी आगे निकल चुका था लेकिन स्कूटी सवार ने उसे पकड़ लिया व उसे बताया कि उसका पर्स गिर गया है जो बाटाघाट में तैनात पुलिस कर्मी के पास है। जिस पर वह करीब एक घंटे बाद रास्ते से वापस लौटा व पुलिस कर्मी बिजेंद्र कोहली ने ईमानदारी की मिशाल पेश करते हुए उसका पर्स व जरूरी कागजात वापस लौटा दिए। पर्स पाकर बिजेंद्र पुंडीर ने पुलिस कर्मी का विशेष आभार व्यक्त किया। पुलिस कर्मी की ईमानदारी की जमकर सराहना की जा रही है।