Read in App


• Thu, 20 May 2021 7:32 am IST


देहरादून में कोरोना का कहर : 18 दिन में हुए 600 अंतिम संस्कार


देहरादून में कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना संक्रमित मरीजों व सामान्य मौतों के बाद शहर के मोक्षधामों में रोजाना बड़े पैमाने पर अंतिम संस्कार किए जा रहे हैं। इसके चलते लंबे समय से मुक्तिधाम की राख ठंडी नहीं हो पा रही है। शहर के एक मुक्तिधाम में औसतन रोजाना 10 से अधिक शवों का अंतिम संस्कार होता है। शहर के तीन मुक्तिधामों में अप्रैल की तुलना में मई के 18 दिन में ही करीब 600 से अधिक कोरोना मरीजों व सामान्य मृतकों का अंतिम संस्कार किया जा चुका है। चंद्रबनी स्थित मुक्तिधाम के कर्मचारी रामचंद्र ने बताया कि अप्रैल में 163 शवों का अंतिम संस्कार किया गया। 18 मई तक वह करीब 170 शवों का अंतिम संस्कार करा चुके हैं।