Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 8 Sep 2022 12:30 pm IST


चांदीपुर रेंज में QRSAM का छठा परीक्षण रहा सफल, आप भी जानिए इसकी खूबियां...


ओडिशा के चांदीपुर रेंज में डीआरडीओ के वैज्ञानिकों और भारतीय सेना ने आज सतह से हवा में मार करने वाली क्विक रिएक्शन मिसाइल प्रणाली यानि QRSAM का छठा सफल परीक्षण किया। 

परीक्षण के दौरान मिसाइल ने सटीक निशाना लगाने के साथ टारगेट को तय समय में मार गिराया। DRDO ने QRSM मिसाइल का परीक्षण किया है। ये मिसाइल 3 किलोमीटर से लेकर 30 किलोमीटर तक की रेंज में आने वाले दुश्मन की मिसाइलों, विमानों, हेलिकॉप्टरों और ड्रोन्स को नष्ट कर सकता है।
 
बात करें QRSM मिसाइल की खूबियों की तो इस मिसाइल की लंबाई 98 फीट है, ये मिसाइल 5758 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दुश्मन की तरफ बढ़ती है। इस दौरान दुश्मन को बचने का कोई मौका नहीं मिलेगा, यह किसी भी मौसम और किसी भी जगह से दागी जा सकती है, दुश्मन इसके कम्यूनिकेशन सिस्टम को बाधित नहीं कर सकते हैं, इसमें दुश्मन के राडार को फेल करने की क्षमता, एक बार टारगेट लॉक हो जाए तो उसे कोई नहीं बचा सकता है।