उत्तर-पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में बुधवार शाम रस्सी कूदने के दौरान खेल-खेल में 9 साल के मासूम हार्दिक सिंह की जान चली गई। मासूम दूसरी मंजिल के एक कमरे में हार्दिक रस्सी कूदने का खेल खेल रहा था। उसके पास ही दीवार से सटी एक चारपाई खड़ी थी। अचानक उसकी रस्सी चारपाई के पाए में उलझी और हार्दिक के गले में रस्सी का फंदा लग गया।
बताया जा रहा है कि, कूदने की वजह से झटका लगा और हार्दिक वहीं लटका रह गया। बराबर वाले में कमरे में दूसरे बच्चे को सुला रही मां जब हार्दिक को देखने आई तो उसके होश उड़ गए। उसने शोर मचाया तो पड़ोसी और बाकी परिजन वहां इकट्ठा हो गए। फौरन हार्दिक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
हार्दिक उत्तर-पूर्वी दिल्ली के एक पब्लिक स्कूल में 5वीं कक्षा का छात्र था। भला रस्सी से खेलते समय कैसे किसी के गले में फंदा लग सकता है। घटना को लेकर बृहस्पतिवार दिनभर लोग चर्चा करते रहे। लोगों का कहना था कि जिस तरह से हादसा हुआ, उस पर यकीन करना बेहद मुश्किल है। हार्दिक की मौत के बाद से उसके परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है। हार्दिक अपने पिता से वायु सेना में पायलट बनने की बात कहता था। यू-ट्यूब पर भी वह हवाई जहाज और सेना से जुड़े वीडियो देखता था। सेना में जाने का अभ्यास करने की बात कर अक्सर हार्दिक रस्सी कूदता था।