उत्तरकाशी-जिला प्रशासन ने कोविड महामारी की रोकथाम के लिए स्वेच्छिक संगठनों का समन्वय संगठन आपदा प्रबंधन जनमंच को ब्लॉक वार सहयोग प्रदान करने के लिए संस्थाओं को नामित किया है। ये संस्थाएं कोविड-19 संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण को लेकर जनपद में किए जा रहे कार्यों में अपना सहयोग प्रदान करेगी। नामित संस्थाएं कोविड -19 संक्रमण के प्रभावी गांव में ब्लाक स्तरीय अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर ग्रामों में दवाई, सामग्री वितरण, परिवारों का सर्वेक्षण व टीकारण के लिए प्रेरित करने में अपना सहयोग प्रदान करेगी। जनपद के सभी छह विकास खंडों में नोडल स्वयंसेवी संस्थाओं को नामित किया गया है। जिसमें रेणुका समिति मातली को डुंडा, उपला टकनौर जन कल्याण समिति को भटवाड़ी के लिए नामित किया गया है। इसी तरह बिरजा जन विकास संस्था को चिन्यालीसौड़, हिंसर संस्था को नौगांव, तरुण पर्यावरण विज्ञान संस्था को पुरोला के लिए नामित किया गया है।