Read in App


• Sun, 27 Jun 2021 8:01 pm IST


कुंभ कोरोना घोटाला: आरिफ और गुलाम मोहम्मद को भी करा दिया गंगा स्नान, ऐसे हुआ खुलासा


हरिद्वार कुंभ मेला कोरोना टेस्टिंग घोटाले में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसमें कोरोना टेस्टिंग करने वाली मैक्स कॉर्पोरेट सोसाइटी ने नालवा और डॉक्टर लाल चंदानी लैब्स के जरिए करीब 1 लाख कोरोना टेस्टिंग का फर्जीवाड़ा किया है। इन सभी टेस्टिंग की जिला प्रशासन और मेला प्रशासन जांच कर रहा है। अभी तक करीब 5000 मोबाइल नंबरों की जांच हो चुकी है। जिनमें से 90% फर्जी पाए गए हैं। यही नहीं हरिद्वार में उन लोगों के भी टेस्टिंग कर दी गई जो कभी हरिद्वार कुंभ मेला में आए ही नहीं। इनमें आरिफ और गुलाम मोहम्मद भी है जिनका कुंभ मेले के दौरान हर की पैड़ी पर होना दिखाया गया और कोरोना टेस्टिंग कर इनकी रिपोर्ट नेगेटिव बताई गई। जबकि ना आरिफ कभी हरिद्वार आए और गुलाम मोहम्मद जो हरिद्वार के रहने वाले हैं कभी हरकी पैड़ी नहीं गए।


आरिफ ने बताया कि वह छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और एक गैराज में काम करते हैं वह कभी हरिद्वार नहीं गए और ना ही उन्हें इस बात की जानकारी है कि हरिद्वार में कुंभ मेला आयोजित हो रहा है। यही नहीं उन्होंने इस बात पर भी हैरानी जताई कि उनका नंबर मोबाइल नंबर कोरोना टेस्टिंग कराने वाले लोगों की सूची में कैसे चला गया । जबकि उन्होंने आज आज तक कोरोना की कोई टेस्टिंग नहीं कराई।