Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 15 Dec 2021 3:31 pm IST

नेशनल

दिल्ली-काठमांडू के बीच बस सेवा 20 माह बाद शुरु हुई


कोरोना काल में बंद हुई दिल्ली-काठमांडू के बीच बस सेवा करीब 20 महीने बाद बुधवार से बहाल हो गई। कोरोना महामारी के दौरान 23 मार्च, 2020 को भारत-नेपाल के बीच संचालित होने वाली बस सेवा बंद कर दी गई थी। बुधवार सुबह 10 बजे यात्रियों के साथ यह बस डॉ. अंबेडकर स्टेडियम टर्मिनल (दिल्ली गेट) से काठमांडू के लिए रवाना हो गई।दिल्ली से पहले ही तरह सप्ताह में तीन दिन (सोमवार, बुधवार और शुक्रवार) को काठमांडू के लिए बस जाएगी। इसके अगले दिन सप्ताह में तीन दिन काठमांडू से दिल्ली के लिए बस में यात्रियों को सफर का मौका मिलेगा।दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. आरएस मिन्हास ने बताया कि बस में सफर के दौरान सभी यात्री कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते नजर आए। दिल्ली-काठमांडू बस सेवा की विशेष जानकारी के लिए डीटीसी की वेबसाइट पर लॉग ऑन कर सकते हैं। इस बारे में विशेष जानकारी के लिए फोन नंबर 23318180/ 23712228 पर संपर्क कर सकते हैं।