Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 11 Jan 2023 3:58 pm IST


सीमाओं की निगहबानी के लिए अग्निवीरों का कठिन प्रशिक्षण शुरू


रानीखेत (अल्मोड़ा) : देश में पहली बार शुरू हुई सेना की अग्निपथ योजना के तहत भर्ती 796 अग्निवीरों का प्रशिक्षण शुरू हो गया है। कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर (केआरसी) के ऐतिहासिक सोमनाथ मैदान पर एक जनवरी से पहले बैच का प्रशिक्षण चल रहा है। अग्निवीरों को भी पहले की रिक्रूटों की भांति प्रशिक्षण दिया जा रहा है लेकिन प्रशिक्षण की अवधि नौ से घटाकर छह महीने कर दी गई है।केआरसी के कमांडेंट ब्रिगेडियर आईएस साम्याल ने मंगलवार को प्रशिक्षण का जायजा लिया। सैन्य अधिकारियों ने मीडिया कर्मियों को भी विभिन्न प्रशिक्षण स्थलों का निरीक्षण कराया। अग्निवीरों को कुशल तकनीकी प्रशिक्षण, खेल, हथियार संचालन का अभ्यास कराया जा रहा है। हालांकि कुछ बदलाव के साथ अग्निवीरों को भी पहले के रिक्रूटों की तरह ही प्रशिक्षित किया जा रहा है।बटालियन के कमांडर कर्नल विक्रमजीत सिंह ने नई तकनीक की फायरिंग, अग्निवीरों के रहन-सहन आदि के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अग्निवीरों के पहले बैच ने 25 से 31 दिसंबर के बीच विभिन्न भर्ती कार्यालयों से यहां केआरसी में उपस्थिति दर्ज कराई। पहले बैच के अग्निवीरों को सेना के कुशल प्रशिक्षक ड्रिल, फिजिकल, फायरिंग, कमांडो ट्रेनिंग दे रहे हैं।