Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 4 Oct 2022 12:00 pm IST

राजनीति

आप ने साधा उत्तराखंड भाजपा पर निशाना , कहा - "कानून व्यवस्था संभाल पाने में दल विफल"


पौड़ी /हरिद्वार: अंकिता हत्याकांड को लेकर जहां लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं आम आदमी पार्टी भी इस कड़ी में शामिल हो गई है. आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया ने अंकिता हत्याकांड को देवभूमि उत्तराखंड के माथे पर कलंक बताया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था को संभाल पाने में पूरी तरह विफल हो गई है. उन्होंने कहा कि अंकिता के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.हरिद्वार स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि अंकिता हत्याकांड ने प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति की पोल खोल दी है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से मासूम बच्ची को मौत के घाट उतारा गया, उसने पूरी तस्वीर को स्पष्ट कर दिया है. मोहनिया ने कहा कि इस मामले में सरकार की कार्यप्रणाली भी संदेह के दायरे में है. यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि रात के अंधेरे में हत्या के आरोपी भाजपा नेता के पुत्र के रिजॉर्ट पर आखिरकार बुलडोजर किसने चलाया. हत्याकांड के सबूत मिटाने के लिए यह काम किया गया. उन्होंने कहा कि आखिर कौन है जो सबूत मिटाकर अंकिता के हत्यारों को बचाने की कोशिश कर रहा है. प्रशासन ने अभी तक इस मामले की जांच भी नहीं कराई जो पूरे प्रकरण में संदेह पैदा करता है.