केदारनाथ धाम में दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या दो लाख का आंकड़ा पार कर गई है। इनमें हेली सेवा से पहुंचने वालों की संख्या 26 हजार से अधिक है। धाम के कपाट भैयादूज पर्व पर छह नवंबर को सुबह आठ बजे शीतकाल के लिए बंद किए जाने हैं।
बीते 18 सितंबर को यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक दो लाख दस हजार 231 यात्री बाबा केदार बाबा के दर्शन कर चुके है। इससे छोटे-बड़े व्यवसायियों के साथ ही यात्रा से जुड़े लोग भी काफी राहत महसूस कर रहे हैं। खास बात यह है कि चारों धाम में सबसे अधिक यात्री केदारनाथ धाम ही पहुंच रहे हैं।