झारखंड के लातेहार में पुलिस ने पशु तस्करी के बड़े रैकेट के साथ एक ट्रक पकड़ा है। ट्रक में भरे कई पालतू जानवरों को छत्तीसगढ़ के जशपुर से बिहार के डेहरी ऑन सोन भेजा जा रहा था।पुलिस इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही जानवरों से भरे ट्रक को जब्त किया है। पशुओं की तस्करी करने के आरोप में लोहरदगा निवासी टिंकू खान व आरिफ पर एफआईआर दर्ज की। पूरे रैकेट की छानबीन कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। जांच में पता चलाा है कि इन सभी पालतू जानवरों को छत्तीसगढ़ के जशपुर से बिहार भेजा जाना था।थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रक में अवैध तरीके जानवर का तस्करी की जा रहा है। इसमें उत्तर प्रदेश के नंबर प्लेट वाले एक ट्रक को जब्त किया गया। छापेमारी के दौरान वाहन चालक से कागजात की मांग की गई। उसके पास कोई भी कागजात नहीं थे। इसके बाद ट्रक समेत चालक व खलासी को थाने लाया गया।