Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 4 Oct 2021 11:03 am IST

जन-समस्या

नेपाल सीमा पर एक माह से संचार सेवा ठप, आक्रोश


नेपाल सीमा से लगे कानड़ी सहित आसपास के गांवों में विगत एक माह से बीएसएनएल की संचार सेवा ध्वस्त है। 30 दिनों से संचार सेवा बंद होने के बाद भी सुध नहीं लिए जाने से गुस्साए ग्रामीण युवकों ने बीएसएनएल का पुतला फूंका। एक सप्ताह के भीतर सेवा में सुधार नहीं आने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।नेपाल सीमा से लगे गांवों में मात्र बीएसएनएल की सेवा भर उपलब्ध है। विगत एक माह से बीएसएनएल के नेटवर्क गायब हैं। उपभोक्ता लगातार निगम से शिकायत कर रहे हैं इसके बाद भी सेवा बहाल नहीं हो सकी है। जिससे नाराज गांव के युवाओं ने रविवार सुबह गांव में बीएसएनएल के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका। प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए करण लाबड़ ने कहा कि विगत एक माह से जनता परेशान है। विभाग शिकायत के बाद भी अनसुना कर रहा है। मजबूर होकर ग्रामीणों को अब आंदोलन की राह पकड़नी पड़ रही है। एक सप्ताह के भीतर स्थिति में सुधार नहीं होने पर नेपाल सीमा पर उग्र आंदोलन के साथ जिला मुख्यालय जाकर बीएसएनएल कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी।