Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 22 Dec 2022 9:30 pm IST


अवंत‍िका दासानी का छलका दर्द, बोलीं- सक्सेज के लिए भाग्यश्री की बेटी होना ही काफी नहीं, बहुत स्ट्रगल करना पड़ता है


कहते हैं,  फिल्म इंडस्ट्री में ‘स्‍टार क‍िड’ होना का अच्छा खासा फायदा मिलता है लेकिन पिछले कुछ समय में कहा जाने लगा है कि स्‍टार्स के बच्‍चों ने अपने स्‍ट्रगल की राह खुद बनाई है। इसमें बॉलीवुड की सुपरह‍िट डेब्‍यू स्‍टार रहीं भाग्‍यश्री की बेटी अवंत‍िका दासानी का भी नाम आता है। फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से रातों-रात जवां दिलों की धड़कन बनी भाग्यश्री की बेटी अवंतिका ने अभिनय की दुनिया में कदम रख दिया है। ओटीटी पर आई उनकी ‘मिथ्या’ वेब सीरीज में अवंतिका के काम को काफी सराहा गया है, लेकिन उन्हें समझ में आ गया है कि सक्सेज के लिए भाग्यश्री की बेटी होना ही काफी नहीं है।
अवंतिका ने अपने करियर के बारे में बात करते हुए कहा ‘मैं मानती हूं कि एक्टिंग कहीं न कहीं मेरे दिमाग में थी लेकिन मैं सिर्फ फ्लो में चली जा रही थी, मैं अपनी पढ़ाई में काफी मेहनत की, कॉलेज में टॉप किया, हायर स्टडीज के लिए लंदन गई,मुझे स्कॉलरशिप मिली। अवंतिका ने कहा ‘मैं बहुत पहले समझ गई थी अभिनय की दुनिया में मुझे किस तरह से स्ट्रगल से गुजरना पड़ेगा, मेरी मां ने हमें  सिखाया है और पर्सनली मैंने अपने भाई के स्ट्रगल और हार्ड वर्क को देखा है, जिसका मुझे एक्सपीरिएंस मिला।