Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 11 Oct 2024 11:41 am IST


कोविड गाइडलाइन्स के तहत छोड़े गए 255 कैदी पैरोल के बाद नहीं लौटे, पुलिस-प्रशासन की बढ़ी परेशानी


चंपावत: कोरोना काल में कोविड गाइड लाइनों का पालन करते हुए कुमाऊं मंडल के जेलों से कई कैदियों को पैरोल पर छोड़ा गया था, लेकिन समस्या ये है कि इतना लंबा वक्त बीत जाने के बाद भी 255 कैदी अभी तक वापस नहीं लौटे है, जो पुलिस-प्रशासन के सिर का दर्द बन गए है. ऐसे कैदियों की धरपकड़ के लिए उधमसिंह नगर पुलिस ने अभियान भी शुरू कर दिया है. ताकि कोरोना काल में पैरोल पर छोड़े गए फरार कैदियों की फिर से सलाखों के पीछे भेजा जा सके.