Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 14 Jan 2023 5:27 pm IST


वार्डों में नहीं हुए विकास कार्य तो मेले का आयोजन क्यों


पिथौरागढ़ : नगरपालिका की बोर्ड बैठक में सभासदों ने जमकर हंगामा काटा। सभी सभासदों ने उनके वार्डों में विकास कार्यों की अनदेखी का आरोप लगाया। सभासदों ने कहा कि पालिका मेले का आयोजन कर रही है, जो सिर्फ धन की बर्बादी है। शुक्रवार को अध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता और कार्यवाहक ईओ एनबी पांडेय के संचालन में आयोजित पालिका की बोर्ड बैठक हंगामे के बीच शुरू हुई। बैठक में अधिकांश सभासदों ने उनकी ओर से बोर्ड की पिछली बैठकों में दिए किए विकास कार्यों के प्रस्ताव पर कार्य नहीं होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि पालिका मेले का आयोजन कर रही है। जब वार्डों में विकास कार्य नहीं हुए हैं तो फिर मेले का आयोजन किस लिए कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शरदोत्सव में ही लाखों रुपये खर्च किए गए हैं। अब फिर से मेला कराकर विकास कार्यों की अनदेखी नहीं बर्दाश्त की जाएगी। सभासदों ने कहा कि नगर में पथ प्रकाश व्यवस्था बदहाल है। वार्डों में रास्ते नहीं हैं। इनका निर्माण प्राथमिकता के आधार पर होना चाहिए। दौला सभासद भावना नगरकोटी ने कहा कि उनके वार्ड में चार साल से कोई विकास कार्य नहीं हुए। जनता उन्हें लगातार विकास कार्य करने के लिए कहती है। बोर्ड बैठक में प्रस्ताव देने के बाद भी कार्य नहीं होते। मेले का आयोजन गलत है। इस दौरान अन्य सभासदों ने वार्डों के विकास कार्यों को कराने पर जोर दिया।