अल्मोड़ा। नगर के गैस गोदाम मार्ग की बदहाली से नाराज लोगों ने कीचड़ से पटी सड़क पर धरना दिया। विभागीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जल्द सड़क सुधारीकरण का आश्वासन दिया। लोगों ने चेतावनी दी कि तय समय पर डामरीकरण शुरू नहीं हुआ तो चक्का जाम करेंगे।मंगलवार को पूर्व दर्जा राज्य मंत्री बिट्टू कर्नाटक के नेतृत्व में लोग बदहाल गैस गोदाम सड़क पर एकत्र हुए और धरना दिया। कर्नाटक ने कहा कि वह पूर्व में इस सड़क सुधारीकरण की मांग पर जिलाधिकारी से मिले थे। तब इसका प्रस्ताव जिला योजना में शामिल किया गया था। अब तक लोनिवि ने मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की है। सड़क पर धरना देने की जानकारी मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे सड़क सुधारीकरण का लिखित आश्वासन देेने की मांग पर अड़े रहे। लोगों के आक्रोश को देखते हुए लोनिवि के अधिकारियों ने मौके पर जल्द उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें धरने से उठाया। इस मौके पर रमेश जोशी, दीपक पोखरिया, रोहित शैली, राकेश बिष्ट, अमर बोरा, हेम जोशी, हिमांशु कनवाल आदि मौजूद रहे।