Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 27 Nov 2021 12:01 pm IST


सलमान खुर्शीद के घर आगजनी: आरोपी की याचिका पर हाई कोर्ट ने मांगा जवाब, आज सुनवाई संभव


उच्च न्यायालय ने बीते दिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के नैनीताल स्थित घर पर कुछ अज्ञात लोगों द्वारा आगजनी और गोली चलाने के मामले की सुनवाई की. आरोपी भाजपा नेता कुंदन चिलवाल ने हाई कोर्ट में गिरफ्तारी से बचने के लिए याचिका दायर की थी।  इस मामले की सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा ने सरकार व खुर्शीद के वकीलों को मामले को आज स्थिति स्पष्ट करने को कहा है।  आपको बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के नैनीताल स्थित सतखोड़ा प्यूड़ा में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा आगजनी और गोली चलाने के मामले में पुलिस ने भाजपा नेता कुंदन चिलवाल को मुख्य आरोपी बनाया है। ऐसे में कुंदन चिलवाल गिरफ्तारी से बचने के लिए हाई कोर्ट पहुंच गए।  कुंदन ने याचिका दायर कर कोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की है।