सीमा मार्ग अभी भी बंद हैं। तवाघाट- तिदांग मार्ग बंद हुए 100 दिन होने को आए हैं परंतु मार्ग अभी खुलने के आसार नहीं हैं। तवाघाट-लिपुलेख मार्ग पर लामारी के पास ग्रामीण डेढ़ किमी मार्ग दलदल में चल कर पार कर रहे हैं। जिले में अभी भी 11 मार्ग मलबा नहीं हटाए जाने से बंद हैं। तीन माह से अधिक समय से मार्ग बंद होने से सीमांत में वस्तुओं के दाम तीन गुना बढ़ चुके हैं। नमक तक के दाम 40 रु पये किलो हो चुके हैं। प्रभावित क्षेत्र में आलू, प्याज, टमाटर नदारत हैं। घर के आसपास उगा साग खाकर ग्रामीण दिन बिता रहे हैं। पैदल मार्ग तक चलने योग्य नहीं होने से ग्रामीण सबसे अधिक परेशान हैं। चार दिन पूर्व जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने क्षेत्र का हवाई सर्वे कर बीआरओ और केंद्रीय लोनिवि के अधिकारियों को जल्द मार्ग खोलने के निर्देश दिए हैं।