Read in App


• Fri, 22 Sep 2023 10:38 am IST


ऋषिकेश : फलदार और औषधि पेड़ों पर चली आरी फिर मंडी समिति ने काटा चालान


ऋषिकेश में हरिद्वार रोड स्थित कोयल घाटी के निकट अखंड आश्रम में लकड़ी तस्करों ने हरे पेड़ों पर आरी चला दी है. साथ ही अनगिनत फलदार और औषधीय पेड़ों को काटकर अवैध रूप से परिवहन भी किया गया है. इसी बीच छात्र संघ की टीम ने अवैध रूप से हो रहे कटान और परिवहन को पकड़ा है. छात्र संघ के पदाधिकारी पेड़ों के कटान और परिवहन के संबंध में दस्तावेज दिखाने की मांग पर अड़े रहे, जबकि लकड़ी तस्कर किसी भी प्रकार के दस्तावेज नहीं दिखा पाने के कारण उलझते हुए नजर आए.छात्र संघ के महासचिव अमन पांडे ने बताया कि कई दिनों से अखंड आश्रम में चोरी छिपे दर्जनों हरे पेड़ों को काटा गया है. सूचना मिलने के बाद वन विभाग का कोई अधिकारी मौके पर आने के लिए तैयार नहीं है. इससे साबित होता है कि वन विभाग भी इन लकड़ियों के अवैध कटान में शामिल है. बीते दिनों वन मंत्री सुबोध उनियाल ने भी बयान जारी किया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि पेड़ों के कटान पर सिर्फ जुर्माना ही नहीं, बल्कि सजा का भी प्रावधान किया जाएगा.