टेलीविजन एक्ट्रेस से राजनीति तक का सफर तय करने वाली स्मृति ईरानी के अभिनय का हर कोई कायल है। स्मृति ईरानी एकता कपूर के सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से घर-घर पहचान बनाया थी। वहीं अब वे पॉलिटिक्स में जाना माना नाम बन चुकी हैं। स्मृति ईरानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अब उन्होंने अपना 25 साल पुराना एक एड वीडियो शेयर किया है जिसमें वो सेनेटरी पैड का विज्ञापन करती हुई नजर आ रही हैं।
एड के इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए स्मृति ईरानी अपनी पुरानी यादों को ताजा कर रही हैं।
इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- ‘जब आपका पास्ट ‘विस्पर्स है’….25 साल पहले, एक बड़ी कंपनी के लिए मेरा पहला एड, हालांकि, ये विषय कोई फैंसी नहीं था, ये ऐसा प्रोडक्ट था कि कुछ लोग ऐसे प्रोजक्ट्स करने के लिए तैयार नहीं होते थे, क्योंकि माना जाता था कि ऐसे सैनिटरी पैड के एड में काम करने से आपका मॉडल वाला ग्लैमरस करियर खत्म हो सकता है, मैं कैमरे पर अपना पहला ऐड करने के लिए काफी एक्साइटेड थी, यही वजह है कि मैंने इसके लिए उस वक्त हां कर दी थी।