Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 3 Mar 2022 11:41 am IST


पूजा अर्चना के साथ संपन्न हुआ पांडव नृत्य


उत्तरकाशी: नौगांव ब्लॉक के सरनौल गांव में आयोजित दो दिवसीय पांडव नृत्य विधिवत पूजा अर्चना के साथ संपन्न हो गया है। पांडव नृत्य में जोगटा, हाथी एवं गैंडा नृत्य प्रमुख आकर्षण के केंद्र रहे। उत्तरकाशी जिले की रवांईघाटी पौराणिक संस्कृति का प्रमुख केंद्र है। इसमें रवांई घाटी क्षेत्र में स्थित सरनौल गांव का पांडव नृत्य अपनी विशेष पहचान बनाए हुए हैं। सदियों से चले आ रहे इस पांडव नृत्य को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं। प्रत्येक वर्ष माघ और फाल्गुन के माह में यहां पांडव नृत्य का आयोजन किया जाता है। सोमवार को भी यहां दो दिवसीय पांडव नृत्य का आयोजन किया गया। जिसमें पांडवों के अज्ञातवास के दौरान की परिस्थितियों को दर्शाने वाले जोगटा नृत्य का लोगों ने खूब आनंद लिया। साथ ही गैंडा नृत्य, हाथी स्वांग पांडव नृत्य का भी यहां पहुंचे दर्शकों ने आनंद लिया तथा रात में पांडवों ने लोहे की गर्म सब्बल चाट कर पांडव नृत्य कार समापन किया।