Read in App


• Fri, 26 Jul 2024 5:16 pm IST


पंतनगर और देहरादून से सात नए घरेलू मार्गों पर शुरु होगी हवाई सेवा


उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) पंतनगर और देहरादून से सात नए घरेलू मार्गों पर हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए यूकाडा ने हवाई कंपनियों से रेवन्यू मॉडल सहित प्रस्ताव मांगे हैं। कंपनियों को तीन अगस्त तक प्रस्ताव देने हैं। यूकाडा की ओर से पांच अगस्त को वीडियो कांफ्रेंसिंग से बोलीदाताओं का सम्मेलन कर हवाई कंपनियों का चयन किया जाएगा।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेश में हवाई सेवाओं में इजाफा करने की कसरत हो रही है। यात्रियों के बेहतर सहूलियत देने के साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों में हवाई सेवा शुरू करने पर कार्य हो रहा है। वर्तमान में प्रदेश में इंडिगो, एयर इंडिया, विस्तार सहित अन्य कंपनियां सेवाएं दे रही हैं। अब यूकाडा ने सात नए घरेलू मार्गों और पांच अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर हवाई सेवा शुरू करने का फैसला किया है। दूरस्थ जिले पिथौरागढ़ से दिल्ली और पंतनगर से कोलकाता व बेंगलुरु हवाई सेवा शुरू होगी। इसके साथ ही देहरादून से दुबई, सिंगापुर सहित पांच जगहों के लिए अंतराष्ट्रीय हवाई सेवा भी शुरू होगी। इसके लिए यूकाडा की ओर से हवाई कंपनियों से रूचि की अभिव्यक्ति (ईओआई) आमंत्रित की गई हैं।

इन घरेलू रूटों पर शुरू होगी हवाई सेवा

पिथौरागढ़- दिल्ली

पंतनगर-कोलकाता

पंतनगर-बेंगलुरु

पंतनगर- मुंबई

देहरादून- भोपाल

देहरादून- चेन्नई

देहरादून- पटना



इन अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर शुरू होगी सेवा

देहरादून-दुबई

देहरादून-सिंगापुर

देहरादून- कोलंबो

देहरादून-बैंकाक

देहरादून-कुआलालंपुर