Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 7 Oct 2022 6:41 pm IST


बर्फ की सफेद चादर से ढकी पिथौरागढ़ की वादियां


उत्तराखंड के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बारिश के चलते पहाड़ों पर कई जगहों पर मलबा आने से से रास्ते बंद हैं. तो वहीं, उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के ओम पर्वत, आदि कैलाश मार्ग, नाबी सहित कूटी के गांव में शुक्रवार को भारी बर्फबारी जारी है.जिले में बर्फबारी के बाद ठंड में वृद्धि हुई है. वहीं, सीजन का दूसरा हिमपात होने से पर्यटकों और पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे खिल गए हैं. पर्यटक बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. रास्ते और घर बर्फ से लकदक हो गए हैं. इस कारण लोगों को भी आवाजाही में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, लोग गर्म कपड़े भी पहनने लगे हैं.