अनिल कपूर
जल्द ही दादा बनने वाले हैं। जुग-जुग जीयो की रिलीज के लिए तैयार अभिनेता, बेटी सोनम कपूर और
उनके पति आनंद आहूजा से एक ग्रैंड चाइल्ड की उम्मीद कर रहे हैं। वास्तव में बच्चा
जल्द ही होने वाला है और सोनम ने अपनी गोद भराई भी की थी। अब जुग जुग जीयो के
प्रचार के दौरान अनिल
कपूर ने सोनम की गर्भावस्था के बारे में बात की और खुलासा किया कि उन्हें लगता है
कि मांएं ओवरप्रोटेक्टिव होती हैं।
अनिल कपूर ने
कहा, "जब मुझे पता चला तो मैं भावुक और खुश था। ये एक खूबसूरत चीज है।
आजकल मांएं कुछ ज्यादा ही प्रोटेक्टिव होती हैं। जब मैं अपनी पत्नी से बातें सुनता
हूं, तो
मुझे लगता है कि आपको ज्यादा प्रोटेक्टिव नहीं होना चाहिए।"