टनकपुर में ई-रिक्शा यूनियन के सदस्यता अभियान की अवधि को पांच अगस्त तक बढ़ा दी है। ई-रिक्शा यूनियन के संरक्षक हर्षवर्धन सिंह रावत ने बताया कि यूनियन की बुधवार देर शाम यूनियन की बैठक रखी गई थी, जिसमें सभी सदस्यों ने पर्चियां का लेखा-जोखा दिया। उन्होंने बताया कि यूनियन के कुछ सदस्य नगर से बाहर गए हुए हैं, जिसके चलते समय सीमा की अवधि को और बढ़ाया गया है। बताया कि छह अगस्त से यूनियन के चुनाव की विधिवत तैयारियां शुरु की जाएंगी। आगामी 15-20 अगस्त के बीच में चुनाव होने की संभावना है।