Read in App


• Tue, 20 Apr 2021 11:01 am IST


अधिवक्ता गोयल के निधन पर शोक


नैनीताल- जिला न्यायालय में कार्यरत अधिवक्ता पंकज गोयल के निधन पर जिला न्यायालय परिसर में दो मिनट का मौन रख शोक सभा आयोजित की गई। इस मौके पर अधिवक्ताओं ने जिला न्यायधीश के माध्यम से हाइकोर्ट के मुख्य न्यायधीश को भेजे पत्र में न्यायालय में भौतिक सुनवाई पर तत्काल रोक लगाने और मामलों की वर्चुअल सुनवाई की मांग की। जिला बार एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष संजय सुयाल ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण न्यायालय में कार्यरत अधिवक्ता पंकज गोयल का रविवार को निधन हो गया। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज साह समेत अधिवक्ता पंकज कुलोरा, संजय त्रिपाठी, राजन मेहरा भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। कहा कि इससे पहले भी कोरोना के कारण छह अधिवक्ताओं की मौत हो चुकी है। अधिवक्ताओं ने स्थिति सामान्य होने तक वर्चुअल सुनवाई की मांग की। शोक सभा में बार के कनिष्ठ उपाध्यक्ष तरूण चंद्रा, डीजीसी सुशील शर्मा, मनीष जोशी, अरूण सिंह बिष्ट, एपीओ देवेंद्र मुनगली, एडीजीसी पूजा साह, भुवन जोशी, कैलाश बलुटिया, भुवन मेलकानी, यशवंत बिष्ट, राम सिंह रौतेला आदि थे।