Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 16 Jun 2022 1:13 pm IST


उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में सेना पर परेशान करने का आरोप


पिथौरागढ़ जिले के दो विधायकों हरीश धामी और मयूख महर ने पिथौरागढ़ मे सेना पर स्थानीय नागरिकों को तंग करने का आरोप लगाया है। विधायकों के मुताबकि सेना वर्षों से बने घरों को खाली करवा रही है। विधानसभा अध्यक्ष ने सरकार को इस मामले में जल्द बैठक करने को कहा है। 

मयूख महर ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में सेना सौ मीटर के दायरे से भी पुराने सभी भवनों को खाली करने के लिए कह रही है।  हरीश धामी ने कहा भी कहा धारचूला में भी यही दिक्कत आ रही है। सेना सीमांत पर बसे लोगों को जमीनों से बेदखल कर रही है।

एक जगह पर पानी की टंकी तक तोड़ दी गई है। धामी ने कहा कि कुछ लोग यहां पर सेना के आने से पहले ही रह रहे हैं, यह लोग खुद सीमांत के प्रहरी हैं, अब उन्हें तंग किया जा रहा है। मयूख महर ने कहा कि सेना के नियम तो पूरे देश के लिए बनते हैं, लेकिन सिर्फ पिथौरागढ़ में ही ऐसी दिक्कत आ रही है।