ज्वालापुर क्षेत्र में पैदल जा रहे युवक से मोबाइल झपटकर भागने वाले दो मोटरसाइकिल सवार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पास से घटना में प्रयुक्त बाइक और 11 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। ज्वालापुर कोतवाल महेश जोशी के मुताबिक, 28 मार्च को रजत कुमार निवासी धनपुरा पथरी आर्यनगर चौक के पास से पैदल जा रहा था। तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो युवक उसका मोबाइल फोन छीनकर भाग गए थे। जिसके बाद ज्वालापुर कोतवाली में शिकायत दी गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। मंगलवार को रेल चौकी प्रभारी प्रवीण रावत के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि मोबाइल छीनकर भागने वाले दोनों युवक उसे बेचने की फिराक में है। लालपुल से सराय की तरफ जाने वाले हैं। जिस पर पुलिस ने तुरंत लालपुल के पास चेकिंग शुरू कर दी।