Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 6 Apr 2022 5:49 pm IST


ज्वालापुर में मोबाइल झपटने वाले दो गिरफ्तार


ज्वालापुर क्षेत्र में पैदल जा रहे युवक से मोबाइल झपटकर भागने वाले दो मोटरसाइकिल सवार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पास से घटना में प्रयुक्त बाइक और 11 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

ज्वालापुर कोतवाल महेश जोशी के मुताबिक, 28 मार्च को रजत कुमार निवासी धनपुरा पथरी आर्यनगर चौक के पास से पैदल जा रहा था। तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो युवक उसका मोबाइल फोन छीनकर भाग गए थे। जिसके बाद ज्वालापुर कोतवाली में शिकायत दी गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। मंगलवार को रेल चौकी प्रभारी प्रवीण रावत के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि मोबाइल छीनकर भागने वाले दोनों युवक उसे बेचने की फिराक में है। लालपुल से सराय की तरफ जाने वाले हैं। जिस पर पुलिस ने तुरंत लालपुल के पास चेकिंग शुरू कर दी।