Read in App


• Sat, 17 Jul 2021 9:59 am IST


विवि में कामकाज का समय शाम पांच बजे करने की मांग


एचएनबी गढ़वाल (केंद्रीय) विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा कार्यक्रम घोषित करने और प्रशासनिक भवन में कामकाज का समय बढ़ाने समेत अन्य मांगों के लिए छात्रों ने कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने समस्याओं का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। शुक्रवार को बिड़ला परिसर के पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष अनमोल भंडारी के नेतृत्व में छात्रों ने कुलसचिव डॉ. अजय खंडूड़ी से मुलाकात की। कुलसचिव कार्यालय में कुर्सियां न होने पर छात्र जमीन पर ही बैठ गए। छात्रों ने कहा कि अधिकतर विषयों में शिक्षकों की कमी है। इसके चलते शोध छात्र ऑनलाइन कक्षाएं ले रहे हैं। उन्होंने गेस्ट टीचर्स की नियुक्ति की मांग की। छात्रों ने प्रशासनिक भवन को शाम 5 बजे तक खोलने की मांग की।