Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 5 May 2022 2:09 pm IST


शिक्षकों के उठाई स्थानांतरण की मांग


उत्तरकाशी: उत्तराखंड राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने कई वर्षों से दुर्गम में तैनात शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है। इस संबंध में संघ ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को 15 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। संघ के जिलाध्यक्ष भगत सिंह महर ने कहा कि विकासखंड भटवाड़ी में उप शिक्षाधिकारी का पद रिक्त होने के कारण शिक्षकों के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इसके लिए उप शिक्षाधिकारी का कार्यभार प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी भटवाड़ी या जीआईसी भटवाड़ी के प्रधानाचार्य को सौंपने, प्रबंधन समिति के खातों में प्राप्त धनराशि का ब्यौरा मदवार विद्यालयों को उपलब्ध कराने, 25-30 वर्षों से दुर्गम स्थलों में सेवारत शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया प्रारंभ करवाने, राउमावि के प्रधानाध्यापक पदों पर पदोनति जारी करने, उच्चीकृत जूहा परिसर को अलग संचालित करने, एक ही ग्राम पंचायत में स्थित विद्यालयों का कोटीकरण समान श्रेणी में करने आदि  मांग की।