Read in App


• Thu, 1 Jul 2021 4:51 pm IST


धारचूला, मुनस्यारी के आपदा प्रभावितों गांवों में गहराया खाद्यान्न् संकट


धारचूला, मुनस्यारी के आपदा प्रभावित गांवों में एक पखवाड़ा बीत चुका है लेकिन वहां रहने वाले 50 हजार से अधिक आबादी आपदा की मार अभी भी झेल रहे हैं। विभिन्न गांवों में सड़क, पैदल रास्ते व पुल क्षतिग्रस्त होने से आवाजाही बंद हो गई है। इससे गांवों में खाद्यान्न संकट गहरा गया है। ग्रामीण कहीं दस तो कहीं 17 किमी पैदल आवाजाही कर पीठ में सामान ढोकर किसी तरह परिजनों का पेट भर रहे हैं।