मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी जांच तेज कर दी है। सत्येंद्र जैन के बाद अब ईडी ने उनकी पत्नी पूनम जैन से पूछताछ की।
ईडी ने 57 वर्षीय जैन को 30 मई को मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम की आपराधिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था। ऑक्सीजन का स्तर गिरने के बाद उन्हें पिछले सप्ताह लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में भर्ती होने से पहले अदालत ने 18 जून को जैन की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी।
दरअसल सीबीआई ने जैन, उनकी पत्नी समेत अन्य पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आरोप लगाया है। 31 मार्च को, ईडी ने अस्थायी रूप से मंत्री के स्वामित्व वाली और नियंत्रित कंपनियों से संबंधित 4.81 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों को भी कुर्क किया।