Read in App


• Sat, 26 Jun 2021 8:56 am IST


90 परिवारों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश


नैनीताल-रेलवे प्रशासन ने तीन दशकों से बसे बंगाली कॉलोनी की भूमि को रेलवे की भूमि बताते हुए 90 घरों में नोटिस चस्पा कर एक सप्ताह के भीतर के स्वयं अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही चेतावनी दी कि अतिक्रमण नहीं हटाया तो रेल विभाग अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ हर्जाना भी वसूलेगा।
बृहस्पतिवार को सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्य केएन पांडे के नेतृत्व में जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस बल के साथ भारी संख्या में रेलकर्मी बंगाली कॉलोनी के नगीना बस्ती पहुंचे। रेल कर्मियों ने एक ओर से झुग्गी झोपड़ियों और मकानों पर नोटिस चस्पा किए। शुरुआत में कॉलोनीवासियों ने विरोध की कोशिश की तो भारी संख्या में सुरक्षा बल देखकर वह हिम्मत नहीं जुटा पाए। चस्पा नोटिसों में स्पष्ट रूप से लिखा है कि एक सप्ताह के भीतर रेलवे की भूमि को खाली कर दें। अन्यथा रेल विभाग अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ हर्जाना भी वसूलेगा।